पेट्रोल-डीजल से मिलेगा छुटकारा : अब देश में जल्द आएगी इलेक्ट्रिक बाइक

Electric Bike sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ग्रुप ने आज देश में इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए साझेदारी करने की घोषणा की। यह रणनीतिक साझेदारी देश में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने की दर में तेजी लाने के लिए अनेक क्षेत्रों में सहयोग का सृजन करेगी। इस साझेदारी के तहत, महिंद्रा ग्रुप बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हीरो की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाईक – आॅप्टिमा एवं निक्स का निर्माण अपने पीतमपुर प्लांट में करेगा। इस सहयोग एवं अपनी मौजूदा लुधियाना सुविधा के विस्तार के साथ, हीरो साल 2022 तक हर साल 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में सक्षम होगा। इससे वे परिवहन के स्वच्छ माध्यम को अपनाए जाने को प्रोत्साहित करने में समर्थ बनेंगे।

अगले कुछ सालों में नए उत्पादों का विकास

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, ‘महिंद्रा ग्रुप कई सालों से इलेक्ट्रिक थ्री एवं फोर व्हीलर्स के क्षेत्र में अग्रणी है और उपभोक्ता एवं बी2बी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन की ओर परिवर्तन लेकर आ रहा है। इस साझेदारी द्वारा हम अपनी निर्माण क्षमता का विस्तार करने तथा महिंद्रा ग्रुप की मजबूत सप्लाई चेन का उपयोग देश में नए केंद्रों तक पहुंचने के लिए आशान्वित हैं। इस दीर्घकालिक साझेदारी द्वारा दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के मामले में एक दूसरे के गहरे ज्ञान का पूरा लाभ उठाते हुए अगले कुछ सालों में नए उत्पादों का विकास करेंगी।

हम भविष्य में उनके साथ और ज्यादा सामंजस्य में काम करने के लिए आशान्वित हैं। विकास के संयुक्त प्रयास पजोट मोटरसाईकिल पोर्टफोलियो के इलेक्ट्रिफिकेशन में मदद करने के लिए प्लेटफॉर्म दृष्टिकोण का विकास करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इससे लागत, टाईमलाईन का आॅप्टिमाईजेशन होगा और डाईनैमिक, तेजी से विकसित होते ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन के वातावरण में ज्ञान के आदान-प्रदान द्वारा दोनों कंपनियों को काफी लाभ मिल सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।