यूपी तक जुड़े हैं फर्जी सिम मामले के आरोपियों के तार

Fake Sim Case Sachkahoon

5वां आरोपी लखनऊ से काबू, अब तक 400 फर्जी सिम हो चुके हैं बरामद

  • सीआईए खंगाल रही आरोपियों की कुंडली

सच कहूँ/राजू ओढां। जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी सिम (Fake Sim Case) खरीदकर अवैध रूप से आगे बेचने मामले में सीआईए कालांवाली के हत्थे चढ़े गांव सुब्बाखेड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस पूछताछ में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। जिसके बाद सीआईए ने 5वें आरोपी लखनऊ निवासी आशुतोष को काबू किया है। आरोपी के पास से 65 फर्जी सिम बरामद हुए हैं। इस मामले में पुलिस अब तक 400 फर्जी सिम, 2 लैपटॉप, 8 मोबाइल, एक बायोमेट्रिक मशीन व 2 कार बरामद कर चुकी है। सीआईए प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले 4 आरोपियों को काबू कर चुकी है, जबकि 5वें आरोपी आशुतोष को लखनऊ (यूपी) से काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक और जांच चल रही है। आरोपियों से अन्य लोगों बारे भी जानकारी मिली है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी और गिरफ्तारी होगी।

सरसा में बड़ी मछलियां की तलाश जारी

गौरतलब हो कि बीती 16 मई को सीआईए टीम ने कालांवाली में दुकान चलाने वाले सुब्बाखेड़ा निवासी सुरेंद्र को 105 फर्जी सिम सहित काबू किया था। उससे पूछताछ उपरांत पुलिस ने बीती 21 मई को सरसा निवासी आशीष, कालांवाली निवासी स्पर्श गोयल व मानसा निवासी ऋषि कांत सहित 3 और आरोपियों को काबू किया था। आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, बायोमेट्रिक मशीन व लैपटॉप के अलावा 90 फर्जी सिम बरामद हुए थे। पुलिस ये जांच करने में लगी हुई है कि सरसा क्षेत्र में इस नेटवर्क में कौन-कौन सी बड़ी मछलियां शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।