जब मेडिकल कॉलेज के गेट पर हुई डिलीवरी

Karnal News
जब मेडिकल कॉलेज के गेट पर हुई डिलीवरी

मेडिकल स्टॉफ की सूझबूझ से गॉड़ी में पांच मिनट में हुआ केस | Karnal News

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College) के गेट पर एक महिला ने गाड़ी में ही बच्चे का जन्म दे दिया। डॉक्टर ने सूझबूझ से गर्भवती महिला का प्रसव वहीं पर कराया गया। गांव फूसगढ़ निवासी मनप्रीत ने बताया कि उसकी पत्नी मीतू 9 माह की गर्भवती थी। शुक्रवार दोपहर को जब उसकी पत्नी घर पर काम कर रही थी तो अचानक उसे प्रसव का दर्द शुरू हो गया। Karnal News

उस समय वह घर पर मौजूद नहीं था। मनप्रीत ने बताया कि जब उनकी पत्नी का दर्द हुआ तो उसकी मां ही घर पर थी। जिसके बाद उसकी मां ही गांव से किसी की गाड़ी में उसकी पत्नी को डिलवरी के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। लेकिन तब तक आधा बच्चा बाहर आ चुका था। जिसके बाद इमरजेंसी में ही मौजूद स्टाफ को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डा. अंकुर व स्टाफ नर्स सुमन अपने स्टाफ के साथ गाड़ी के पास पहुंचे।

गाड़ी में ही की डिलीवरी शुरू | Karnal News

जब डॉक्टर अंकुर महिला को चैक करने के लिए बाहर आई तो उसने महिला की हालत को देखते हुए ही नर्स सुमन की सहायता से गाड़ी में ही डिलीवरी शुरू कर दी। करीब पांच मिनट के अंदर ही महिला ने गाड़ी में ही लड़के को जन्म दे दिया। डॉक्टर ने नर्स की सहायता से समय रहते महिला की डिलीवरी करवा दी। डिलीवरी के बाद महिला को गायनी वार्ड मे एडमिट करवाया गया। जिसके बाद महिला के पति व परिजनों ने डॉक्टर व स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अंकुर ने बताया कि महिला मीतू व उसका बेटा दोनों ही सुरक्षित है। दोनों को जांच के लिए गायनी वार्ड में भर्ती करा गया है। उनकी टीम दोनों की देखभाल कर रही है।

यह भी पढ़ें:– भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए स्वयं से करनी होगी शुरुआत