विश्व कार फ्री डे: साइकिल से कार्यालय पहुंचे उपायुक्त, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। विश्व कार मुक्त दिवस के अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता अपने आवास से कार्यालय तक साइकिल से पहुंचकर जिला वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनके साथ एसडीएम राजेंद्र कुमार, नगराधीश अजय कुमार, एओ सुनील कुमार व अन्य अधिकारी भी साइकिल पर अपने कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि विश्व कार मुक्त दिवस मनाने का उद्देश्य जनता को निजी मोटर वाहनों का कम से कम उपयोग कर पैदल, साइकिल या फिर जन परिवहन के साधनों का अधिक से अधिक उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी करवाना है। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा और विश्व कार मुक्त दिवस के मौके पर प्रण लें कि वे वर्ष भर जहां तक संभव हो, अपने निजी मोटर वाहन का प्रयोग कम से कम करें। आमजन को अपने दैनिक कार्य के लिए पैदल, साइकिल अथवा जन परिवहन के साधनों का प्रयोग करना चाहिए। जब सभी का प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण में योगदान होगा, तो हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा। पैदल व साइकिल पर चलने से शरीर भी स्वस्थ रहेगा और तेल व गैस ईंधन जैसे प्राकृतिक संसाधनों की बचत होगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाई गई गतिविधियों व मुहिम में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं और अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें:– अब एचटेट पास परीक्षार्थी ही सरकारी नौकरियों के लिए होंगे पात्र: शिक्षा बोर्ड चेयरमैन

‘मन की बात के लिए देना चाहते हैं आइडिया तो डायल करें 1800-11-7800

  • आमजन लिखित में भी भेज सकते हैं अपने विचार एवं सुझाव
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को करेंगे ‘मन की बात

सरसा। आजादी अमृत महोत्सव के तहत यदि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘मन की बात कार्यक्रम में देशहित से जुड़ा कोई विचार या सुझाव सांझा करना चाहते हैं तो आप अपने विचार एवं सुझाव 23 सितंबर तक मोबाइल एप्लीकेशन जैसे माईगोव और नमो ऐप पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही मैसेज रिकॉर्डिंग के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर संपर्क कर सकते हैं। फोन लाइन 23 सितंबर तक खुली रहेंगी। उल्लेखनीय है कि ‘मन की बात का 93वां एपिसोड 25 सितंबर को प्रसारित होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।