अध्यापिका से युवक ने छीना मोबाईल, स्कूटी से गिरने से महिला घायल

आरोपी को गिरफ्तार कर की कार्रवाई शुरू

भदौड़/बरनाला। (सच कहूँ/गुरबिन्द्र सिंह/काला शर्मा) भदौड़ से नैणेवाला रोड पर अकाल अकादमी के नजदीक लुटेरों ने एक्टिवा सवार महिला से मोबाईल छीनकर धक्का मारकर घायल कर दिया, घटना के बाद लोग जमा हो गए, जिन्होंने घायल महिला को भदौड़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। इस सबंधी जानकारी देते जसकरन सिंह नामक एक युवक ने बताया कि वह नैणेवाल रोड पर अकाल अकादमी के पास अपनी कार से जा रहा था व भदौड़ से नैणेवाल की तरफ जा रही एक्टिवा सवार लड़की से उसके पीछे आ रहे मोटरसाईकल सवार युवक ने लड़की के काम पर लगे मोबाईल फोन को छीनकर उसे धक्का मारकर नीचे फैंक दिया, जिससे लड़की के सिर में काफी चोटें लगी।

यह भी पढ़ें:– सिसोदिया ने हाईकोर्ट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

उसने बताया कि वह अपनी कार से उक्त युवक का पीछा किया और अपने मोबाईल से उसकी फोटो भी खींची लेकिन आगे ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण उक्त युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं घायल लड़की ने अपना नाम लखवीर कौर पुत्री अमरजीत सिंह चक्की वाले गांव संधू कलां बताते कहा कि वकॉन्वैंट स्कूल हिंमतपुरा में अध्यापक है व प्रतिदिन ही तरह ही दोपहर को स्कूल से छुट्टी के बाद हिमतपुरा से अपने गांव संधू कलां अपनी एक्टिवा पर जा रही थी, जब वह भदौड़ से नैणेवाला रोड पर अकाल अकादमी के पास पहुंंची तो पीछे से आ रहे एक बाईक सवार युवक ने उसका मोबाईल छीन लिया व उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गई और वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अस्पताल में दाखिल करवाया उसके परिजनों को फोन कर सूचित किया।

वहीं घायल लखवीर कौर के भाई दलजीत सिंह ने बताया कि उसकी बहन रोजाना की तरह प्राईवेट स्कूल से अपने गांव संधू कलां आ रही थी तो रास्ते में अज्ञात युवक उसका मोबाईल छीनकर उसे धक्का देकर फरार हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक सहायता देने के बाद बरनाला रैफर कर दिया है व उन्होंने थाना भदौड़ पुलिस भी सूचना दे दी है। उन्होंने कहा कि कि लूटपाट की घटनाएं पंजाब में दिनों दिन बढ़ रही हैं लेकिन सरकार का इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह की और घटनाएं न हों।

पुलिस ने कुछ ही घंटों में लुटेरे को किया काबू

नेणेवाला रोड पर हुई लूट के मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है व आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते थाना भदौड़ के अमरजीत सिंह ने बताया कि माता गुजरी हिम्ंमतपुरा स्कूल की अध्यापिका छुट्टी के बाद अपने गांव संधू कलां को जा रही थी तो रास्ते में बाईक सवार युवक ने उसका मोबाईल छीन कर उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया, जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संबंधित अध्यापिका लखवीर कौर पुत्री अमरजीत सिंह निवासी संधू कलां के बयानों के आधार पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले युवक खुशप्रीत सिंह निवासी नैणेवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।