पाकिस्तान की किरण ने अंबाला के परिवंदर संग रचाई शादी

पाकिस्तान की किरण ने अंबाला के परिवंदर संग रचाई शादी

समाना(सच कहूँ न्यूज)। भारत-पाकिस्तान की सरहद पर भले ही तनाव हो, लेकिन मोहब्बत ऐसा हथियार है जिसकी कोई सीमा नहीं होती। अंबाला का गांव तोपला निवासी युवक परविंदर सिंह (34) शनिवार को पाकिस्तान के सियालकोट की युवती किरण चीमा (27) के साथ विवाह बंधन में बंधा। दोनों का आनंद कारज यहां गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ। किरण पाकिस्तान में पेशे से अध्यापिका है और परविंदर के साथ पिछले करीब 2 साल से उसकी जानकारी थी। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और इसी मकसद से वह शनिवार को पटियाला के गुरुद्वारा खेल साहिब पहुंची। विवाह समारोह के लिए किरण के पिता सुरजीत चीमा, माता सुमेरा चीमा, भाई अमरजीत और बहन रमनजीत कौर समझौता एक्सप्रेस से भारत पहुंचे। किरण चीमा के करीबी रिश्तेदार लखविंदर सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी गांव तलवंडी मलिक, समाना, पटियाला ने बताया कि भारत-पाकिस्तान में बंटवारे के समय सुरजीत सिंह का परिवार पाकिस्तान में रह गया था, जिसके बाद वहां उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि सुरजीत चीमा परिवार की लड़के परिवार के साथ भी पुरानी रिश्तेदारी है। इसी कारण यह शादी तय हुई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।