Inspire Award Manak Yojana 2023: अब छात्र होंगे 10 के धनी, सरकार का बड़ा ऐलान

Inspire-Award-Manak-Yojana-2023

छठी से 10वीं के चयनित विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा होंगे 10 हजार रुपए

Shri Ganga Nagar देश के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना (Inspire Award Manak Yojana 2023) के तहत ऑनलाइन आवेदन ई-एमआईएएस पोर्टल पर 1 मई से शुरू हो चुके हैं। विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने और उन्हें केंद्र सरकार की इस योजना से जोड़नेे के लिए चयनित सभी छात्रों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए डीबीटी के जरिए जमा कराए जाएंगे।

बता दें कि चयनित छात्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के ई-एमआईएएस पोर्टल लॉग इन पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में प्रतिभाओं का जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा। जिन छात्रों के विज्ञान मॉडल राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रहेंगे, उन्हें राष्ट्र स्तरीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर छात्र-छात्राओं को अलग से प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।

अवार्ड राशि के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता जरूरी

इंस्पायर अवार्ड में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत किसी भी बैंक में हो एवं आवेदन करने से लेकर चयन होने के उपरांत कम से कम 3 माह तक सक्रिय होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर स्कूल अथाॅरिटी ऑप्शन में स्कूल लाॅगिन करने के उपरांत स्कूल का यू-डाइस कोड अपडेट तथा सत्यापन का कार्य करना अनिवार्य है। बिना यू-डाइस अपडेट किए पोर्टल पर नॉमिनेशन संबंधित काम संभव नहीं है।

विद्यालय में नियुक्त होगा इंस्पायर प्रभारी | Inspire Award Manak Yojana 2023

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों में सभी जिला व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इंस्पायर अवार्ड योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक अध्यापक को इंस्पायर प्रभारी नियुक्त किया जाए। इसके साथ ही अब प्रत्येक विद्यालय में से 5 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का इस योजना में नामांकन अनिवार्य कर दिया गया है।

इनका कहना है:- Inspire Award Manak Yojana 2023

“इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में आरबीएसई या सीबीएसई किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी भागीदारी कर सकते हैं। इसमें पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के मार्गदर्शन में प्रदर्शित किया जाता है। इसके लिए www.inspireawards-dst.gov.in पर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।”
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र ,श्रीगंगानगर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।