Israel-Palestine conflict: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष, मलबे में तब्दील शहर, मची चीख-पुकार …

#IsraelUnderAttack
IsraelUnderAttack Israel-Palestine conflict: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष, मलबे में तब्दील शहर, मची चीख-पुकार ...

वाशिंगटन (एजेंसी)। Israel-Palestine conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि हमास और इजराइल के बीच चल रहे वर्तमान संघर्ष में 11 अमेरिकी नागरिक मारे गए। अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा दिन में जारी किए गए एक बयान में अमेरिकियों की मौत की संख्या में दो लोगों की वृद्धि हुई है। बिडेन ने अपने बयान में यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार का मानना है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में अमेरिकियों के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन खुफिया जानकारी साझा कर रहा है और बंधकों को रिहा करवाने की कोशिशों पर इजरायली समकक्षों के साथ परामर्श और सलाह के लिए अमेरिकी सरकार के विशेषज्ञों को तैनात कर रहा है। बिडेन ने यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया कि इजरायल के पास अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए आवश्यक साधन मौजूद हैं।

#IsraelUnderAttack
IsraelUnderAttack
Israel-Palestine conflict: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष, मलबे में तब्दील शहर, मची चीख-पुकार …

Ayurvedic Tips: मौसम बदलते ही अपने खान-पान में भी करें बदलाव, डाइट में करें ये चीजें शामिल

हमास के अपराध को बख्शेंगे नहीं: इज़रायल | Israel-Palestine conflict

इज़रायल ने शनिवार को फिलीस्तीन उग्रवादी संगठन हमास के हमले के पीछे ईरान का हाथ होने का आरोप लगाया है और इस गठजोड़ को पराजित करने के इरादे का इज़हार करते हुए कहा है कि वह इस अपराध को भूलेगा नहीं। इज़रायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने आज यहां देर शाम को इंटरनेट के माध्यम से वैश्विक मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इज़रायल इस समय युद्ध के बीच है और वह अबतक के सबसे भयावह दौर से गुज़र रहा है।

 कोहेन ने कहा कि हमने देखा कि हज़ारों हमास आतंकवादियों ने सीमापार करके इज़रायल के सैनिकों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि बीते दशकों में ऐसा हमला कभी नहीं देखा गया। रूस यूक्रेन युद्ध में भी इतनी क्रूरता नहीं हुई, जितना बीते दो दिन में हमास ने दिखायी है। उन्होंने कहा, “हमास दरअसल ईरान का पिट्ठू है। पूरी दुनिया ने देखा है कि हमास क्या है। विश्व हमास को इतनी आसानी से कभी माफ नहीं कर सकता है।” उन्होंने कहा कि गाज़ा की ज़मीन को लेकर कहीं कोई भ्रम या विवाद नहीं है फिर भी उन्होंने इस तरह के हमले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान एवं हमास के अपराधों को कभी नहीं भूलेगा और इसे हर हाल में पराजित करेगा क्योंकि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Eye sight care Tips: सोने से पहले एक चम्मच रोज दूध के साथ खाये, सालों से लगा चश्मा हट जाएगा!

हमास के हमले में 900 से ज्यादा इजरायलियों की मौत

दक्षिणी इज़राइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 से ज्यादा हो चुकी है। यह जानकारी इज़रायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने मंगलवार को दी। इजरायली सरकार के अधिकारियों ने सिन्हुआ से कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अभी तक दक्षिणी इजरायल के कुछ इलाकों में नहीं पहुंचे पाए हैं, जहां शनिवार को हमला करने वाले हमास आतंकवादी अभी भी इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पतालों में घायलों की संख्या बढ़कर 2,616 हो चुकी है, जिनमें से 25 की हालत गंभीर है। गाजा में आतंकवादी समूहों के अनुसार, फिलिस्तीनी एन्क्लेव में लगभग 130 इजरायली बंधकों को रखा गया है। इस बीच, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों में कम से कम 560 लोग मारे गए हैं।