नववर्ष की पूर्व संध्या पर अमेरिका में गोलीबारी से 11 लोगों की मौत: रिपोर्ट

11 killed in US firing on New Year's Eve: report

गोलीबारी की अधिकतर घटनायें नाइट क्लब और बार में हुयी | US Firing

वाशिंगटन (स्पूतनिक)। अमेरिका में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर (11 killed in US firing on New Year’s Eve: report) गोलीबारी की घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हुयी है। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है। स्थानीय मीडिया की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार ऑरलैंडो के क्लब में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । टेक्सास प्रांत के लुबॉक में दो, सेंट लुइस में चार, आयोवा के डेस मोइनेस में एक और फिलाडेल्फिया में दो ज्यादा लोगों की गोलीबारी से मौत हुयी। यूएसए टुडे अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की अधिकतर घटनायें नाइट क्लब और बार में हुयी है।

  • पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उस समय बार के भीतर लगभग 50 लोग थे।|
  • कोर्नवेल ने बताया कि घायल हुए सभी लोग बार के भीतर थे।
  • गोलियां बार के भीतर से चलीं या बाहर से। पुलिस के अनुसार जांच जारी है।

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम हैं। पिछले महीने ही यहां टेक्सास शहर में हुई ऐसी ही एक घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे। इससे महीना भर पहले टेक्सास में ही एक बंदूकधारी ने 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। गोलीबारी की यह वारदात वॉलमार्ट के एक स्टोर में हुई थी जब असॉल्ट राइफल से लैस एक बंदूकधारी ने स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।