लॉरेंस गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार, सात हत्याओं को टाला

Hanumangarh News
लॉरेंस बिश्नोई

जालंधर। पंजाब पुलिस ने एक व्यापक और योजनाबद्ध आपरेशन में, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हरविंदर रिंडा द्वारा समर्थित एक अंतर-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके 11 सदस्यों को नौ हथियार और पांच लूटे गए वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। एडीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान ने वीरवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार लोगों की पहचान नकोदर, जालंधर के मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल; मोहाली में नया शहर बदला के सागर सिंह, समराला लुधियाना के अमर मलिक, लोहियां जालंधर की नवी, अंकुश सभरवाल नकोदर, जालंधर का पाया, सुमित जसवाल ऊना (हि.प्र.), अमनदीप उर्फ शूटर, फिल्लौर, जालंधर; शिव कुमार फिल्लौर, जालंधर के विशाल उर्फ फौजी, ऊना (हिमाचल प्रदेश) के अरुण कुमार उर्फ मणि राणा और कपूरथला के अन्नू उर्फ पहलवान के तौर पर हुई है। गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर हैं और जघन्य अपराधों के मामलों का सामना कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।