संगरूर में 15 हजार महिलाओं ने उठाया फ्री यात्रा का लाभ

15 thousand women availed the benefit of free travel in Sangrur

सवारियां कम होने से प्राईवेट बस चालकों में निराशा का माहौल

सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह, संगरूर। एक अप्रैल से पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश भर में महिलाओं के लिए सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा शुरू होने से महिलाओं में भारी खुशी का माहौल है। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं और महिलाओं को सुविधा संबंधी पता चलता जा रहा है, वैसे-वैसे सरकारी बसों में महिलाओं की गिनती बढ़ती जा रही है।

दूसरी तरफ प्राईवेट बस चालकों में सरकार के इस निर्णय से निराशा का माहौल पाया जा रहा है, क्योंकि पिछले तीन दिन से प्राईवेट बसों में यात्रियों की भारी कमी महसूस की गई। एक से तीन अप्रैल तक तीन दिनों में 15 हजार से ज्यादा महिलाओं ने सरकारी बसों में फ्री यात्रा का लाभ उठाया।

महिला जगत में पंजाब सरकार के इस निर्णय से खुशी पाई जा रही है। सबसे ज्यादा खुशी उन महिलाओं में है, जो रोजाना किसी काम या नौकरी के लिए एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करती हैं। इस संबंधी बातचीत करते हुए मालेरकोटला निवासी नसरीन का कहना है कि वह अपनी प्राइवेट नौकरी के संबंध में रोजाना संगरूर आती हैं।

उनके वेतन का बड़ा हिस्सा बस किराये में खर्च हो जाता था, अब पंजाब सरकार के बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा सुविधा से वह बहुत खुश है। इसके अलावा बस में यात्रा कर रही बुजुर्ग महिला परमजीत कौर ने भी पंजाब सरकार के इस निर्णय की सराहना की है।

एक अन्य महिला हरजिन्द्र कौर ने बताया कि वह अपने परिवार का गुजारा करने के लिए बहादुरपुर से संगरूर आना पड़ता है। संगरूर एक छोटी सी नौकरी करती हूँ जिसके उसे पांच हजार रुपए प्रति महीना मिलते हैं। इसमें से हजार रुपए से ज्यादा एक महीने में बस किराये पर खर्च हो जाते थे लेकिन अब उसकी बचत बढ़ जाएगी।

बसों में पटियाला जाने वाली महिलाओं की गिनती सबसे ज्यादा रही

पीआरटीसी संगरूर डिपो के जरनल मैनेजर महेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि फ्री यात्रा सेवा के ऐलान के बाद पहले दिन एक अप्रैल को संगरूर डिपो अधीन पीआरटीसी की चलती 109 बसों में करीब 3944 महिलाओं ने फ्री यात्रा की। दूसरे दिन दो अप्रैल को करीब 9977 महिलाओं ने फ्री यात्रा की।

शनिवार को तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने भारी संख्या में यात्रा की है। शनिवार होने के कारण पटियाला को जाने वाली महिला यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा रही। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंजाब की निवासी महिलाएं पैपसू रोड ट्रांसपोर्ट निगम (पी.आर.टी.सी.), पंजाब रोडवेज बस (पनबस) और स्थानीय निकाय द्वारा चलाई जाती सिटी बस सर्विस शामिल हैं।

यह योजना सरकारी ऐसी बसें, वॉल्वो बसों और एचवीएसी बसों में लागू नहीं है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजाब की रिहायश का प्रमाण-पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य सबूत का दस्तावेज जरूरी है।

चंडीगढ़ तक फ्री यात्रा कर सकतीं हैं महिलाएं

पंजाब की निवासी महिलाएं चंडीगढ़ तक यात्रा भी फ्री कर सकती हैं। इस सुविधा का लाभ किसी भी आयु, आमदन वर्ग की महिला चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट और सिटी बसें में फ्री बस यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।