कोविंद, नायडू और मोदी ने अर्पित की महात्मा गांधी को पुष्पांजलि

Mahatma Gandhi

समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित | Mahatma Gandhi

नयी दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को Mahatma Gandhi की 150वीं जयंति पर राजघाट जाकर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कोविंद आज तड़के अपनी पत्नी के साथ महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि दी। नायडू और मोदी ने भी राष्ट्रपिता की समाधि पर पुष्प चढ़ाये। इस अवसर पर राजघाट परिसर में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महात्मा गांधी के प्रिय भजन गाये गये।

  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी श्रद्धांजलि दी।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे।
  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए तड़के से ही लोग राजघाट पहुंचने शुरू हो गये।
  • इनमें गणमान्य व्यक्तियों सहित आम लोग भी शामिल थे।
  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में कई प्रमुख कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।