हिमाचल: शराब पीने से 2 और लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी गठित

Poisonous Liquor

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहरीली शराब पीने के मामले में वीरवार सुबह दो और लोगों की मौत होने के साथ अब तक मृतकों की संख्या बढकर सात हो गई है। इससे पहले पांच लोगों की मौत कल हो गई थी। पुलिस ने मरने वाले की पहचान मेहर सिंह सुंदरनगर उपमंडल के चैक निवासी और सीता राम खनयोड तहसील सुंदरनगर ने घर में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि सीता राम ने 17 जनवरी को शराब पी थी। वह मिस्त्री का काम करता था। पुलिस ने उसके कमरे में कोल्ड ड्रिंक के साथ मिली शराब की बोतल और शव को कब्जे में लिया है। भगत राम की वीरवार तड़के मौत हो गई, यह नेरचैक मेडिकल कालेज में उपचाराधीन था। जहरीली शराब के दो और मामले सामने आए। दोनों नेरचैक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए हैं। नीरज कुमार तथा जीत राम को सुबह नेरचैक में उपचाराधीन किया गया।

अभी तीन और लोगों की हालत नाजुक

इसके अलावा जहरीली शराब पीने से गणपत की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आधी रात को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया । अभी तीन और लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बुधवार को पांच लोगों की मौत हुई थी, इस तरह अब तक सात लोग जान गंवा चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि सलापड, ध्वाल व कांगू पंचायत में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाएगी। उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी ने तीनों पंचायत के लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घर में शराब पड़ी है तो उसका सेवन न करें। जिन लोगों ने 17 जनवरी से शराब पी है, वह उपचार के लिए खुद सामने आएं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए आइजी मधुसूदन की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी है। इसमें जो भी संलिप्त पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।