ODI WC 2023: 2023 वर्ल्ड कप, ये खिलाड़ी भी हैं दावेदार! 21 अगस्त को होगी टीम इंडिया की घोषणा!

ODI WC 2023
ODI WC 2023: 2023 वर्ल्ड कप, ये खिलाड़ी भी हैं दावेदार! 21 अगस्त को होगी टीम इंडिया की घोषणा!

World Cup 2023:इसी वर्ष वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है, जिसका आगाज 5 अक्तूबर को होने जा रहा है। अजीत अगरकर के नेतृत्व में भारतीय सेलेक्शन कमेटी वनडे वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को जांचने-परखने के बाद सोमवार 21 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बैठक के दौरान मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा 5 सितंबर को करेगा। आईसीसी के नियम के मुताबिक 28 सितंबर से पहले सभी देशों को अपनी 15 सदस्यीय टीम सौंपनी होती है। मतलब इससे पहले भारतीय टीम अपने स्क्वॉड में परिवर्तन कर सकेगी। इसके साथ ही बीसीसीआई एशिया कप के लिए अगले 1-2 हफ्तों में भारतीय टीम का स्क्वॉड घोषित कर सकती है। ODI WC 2023

विश्व कप के दृष्टिकोण से एशिया कप के लिए 18-19 सदस्यीय टीम घोषित हो सकती है जिस टीम में विश्व कप का प्रदर्शन झलकेगा। बता दें कि विश्व कप से ठीक पहले टीम इंडिया को अपने होम ग्राउंड पर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैंचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जो कि 27 सितंबर को समाप्त होगी उससे अगले दिन ही 15 सदस्यीय टीम सौंपनी पड़ेगी। टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के पहले मैच में आॅस्ट्रेलिया के साथ ही भिड़ना है। World Cup 2023

बता दें कि लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर अभी तक अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए हैं। ये दोनों प्रमुख खिलाड़ी चोट से उबर रहे हैं। इनके विकल्प के तौर पर बीसीसीआई अधिकारी और चयनकर्ता सुरक्षित विकल्प चुन सकते हैं। इनका चयन श्रीलंका में एशिया कप के दौरान किया जाएगा। ODI WC 2023

बैठक में लैफ्ट हैंड बैट्समैन तिलक वर्मा के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। अगर राहुल और अय्यर अपनी फिटनेस साबित करने में सफल हुए तो उन्हें अंतिम 15 में जगह मिलना मुश्किल होगा। यही स्थिति संजू सैमसन के साथ भी होगी , जहां टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए सूर्यकुमार यादव का पलड़ा भारी होगा। स्पिन गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन के नाम पर चर्चा की संभावना है जो कौशल के मामले में अन्य गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं।

टीम इंडिया के संभावित 17 सदस्य | World Cup 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर, फिटनेस के आधार पर), श्रेयस अय्यर (अगर फिट हुए), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (वैकल्पिक विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल या रविचंद्रन अश्विन।

यह भी पढ़ें:– Social Media News: अश्लील पोस्ट पर माफी नहीं सजा मिलेगी: सुप्रीम कोर्ट