गोरखपुर एम्स के डॉक्टर समेत 21 नए कोरोना संक्रमित

Coronavirus

गोरखपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डाक्टर समेत 21 नए कोरोना संक्रमित पाये गये है हालांकि राहत की बात यह है कि 10 लोगों ने कारोना संक्रमण को मात दे दी है और जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 129 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार एम्स के छाक्टर समेत तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

गोरखपुर जिले के विजय चौक निवासी 85 व 68 वर्षीय बुजुर्ग, कौडीराम में एक ही परिवार के तीन लोगों में संक्रमण मिला है। कौडीराम में मिले संक्रमितों में 15 वर्षीय किशोर, 21 वर्षीय युवती और 28 वर्षीय महिला शामिल है। गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिारी आशुतोष दूबे ने बताया कि जिले में अब तक 67 हजार 611 संक्रमित मिल चुके हैं जिसमें 66 हजार 608 ने कोरोना को मात दे दी है और 886 की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी को कोविड प्रेटोकाल का पालन करना चाहिए।

कोरोना अपडेट राज्य

राजधानी दिल्ली : सक्रिय मामलों की संख्या 207 बढ़कर 2696 पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 520 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 1919495 पहुंच गयी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26301 पहुंच गया है।

कर्नाटक: सक्रिय मामलों की संख्या 314 बढ़कर 9162 हो गई है, जबकि 837 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3946484 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40132 पर स्थिर है।

ओडिशा: सक्रिय मामले 683 घटकर 6715 हो गए है वहीं, इस दौरान 1693 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे बीमारी से ठीक होने की संख्या बढ़कर 1290663 गयी है। मृतकों की संख्या बढ़कर 9132 तक पहुंच गई है।

पंजाब: सक्रिय मामलों की संख्या 413 बढ़कर 5749 हो गई है। राज्य में अब तक 747101 लोग ठीक हो चुके है। वहीं 17804 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

असम: सक्रिय मामलों की संख्या 580 घटने से 5527 रह गई है, जबकि 692 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 721320 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 8014 हो गया है।

हिमाचल प्रदेश: 168 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4053 हो गई है। इस दौरान 113 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 285760 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 4156 पर बरकरार है।

जम्मू कश्मीर : 438 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3239 हो गई है। इस दौरान 193 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 452173 तक पहुंच गई हैं, मृतकों का आंकड़ा 4763 पर बरकरार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।