महादान: 6 महिला सहित ऐलनाबाद के 22 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

Blodd-Donation

ट्रयू ब्लड पंप के नाम से मशहूर हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार (Blood Donation)

सच कहूँ/सुभाष ऐलनाबाद। कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में भी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए निरंतर रक्तदान करने में लगे हुए है। ताकि इस समय में रक्त की कमी से किसी इन्सान की जिदंगी न चली जाए। इसी कड़ी में रविवार को शहर ऐलनाबाद निवासी छ महिला श्रद्धालुओं सहित 22 ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया।

रक्तदान करने पहुंचे सुभाष इन्सां, नामदेव इन्सां, कृष्ण इन्सां, नरेश इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, रवि इन्सां, यश इन्सां, अशोक इन्सां, राजू इन्सां, सोनू इन्सां, नरेश इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, अजय इन्सां, मनीष इन्सां, अजय इन्सां, सोनू इन्सां, नीतू इन्सां, विमला इन्सां, निरु इन्सां, आशा इन्सां, शकुंतला इन्सां व कंचन इन्सां ने बताया कि वह हर तीन महीने के पश्चात रक्तदान करते रहते है। उन्होंने कहा कि उन्हें रक्तदान करने की प्रेरणा पूज्य गुरु जी से मिली है और भविष्य में भी वह जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करते रहेंगे। यहां आपको बता दें कि कृष्ण इन्सां 41 वीं बार व सुभाष इन्सां 11वीं बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीं ब्लड बैंक प्रशासन ने भी डेरा अनुयायियों के रक्तदान के प्रति जज्बे की सराहना कर प्रशंसा पत्र भेंट किए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।