Pakistan Jail: 26/11 हमले के आतंकी की पाकिस्तानी जेल में मौत

Pakistan Jail
Pakistan Jail: 26/11 हमले के आतंकी की पाकिस्तानी जेल में मौत

नई दिल्ली। 26/11 Mumbai terror attacks पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि खूंखार आतंकी हाफिज सईद का (Pakistan Jail) करीबी और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से ताल्लुक रखने वाले Abdul Salam Bhuttawi की पाकिस्तान की एक जेल में मौत हो गई है। अब्दुल सलाम भुट्टावी ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को तैयार करने में मदद की थी और वह टेरर फंडिंग के मामले में पाकिस्तानी जेल में सजा काट रहा था।

दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई मौत | Pakistan Jail

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल सलाम भुट्टावी की जेल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हुई है। भुट्टावी को 2012 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकवादी घोषित किया था। जिसके कई साल बाद पाकिस्तान ने उसे गिरफ्तार किया। भुट्टावी पर लश्कर के संस्थापक और आतंकवादी हाफिज सईद के बहनोई के साथ आतंकी वारदातों में शामिल होने का मुकदमा चला। जिसके बाद अगस्त 2020 में भुट्टावी को साढ़े 16 साल की सजा सुनाई गई थी।

भारत ने की मौत की पुष्टि | Abdul Salam Bhuttawi

जानकारी के अनुसार भुट्टावी की मौत की भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पुष्टि की है, लेकिन कहा कि आगे की जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है।

आतंकियों को तैयार करने के पीछे भुट्टावी | Pakistan Jail

गौरतलब हैं कि नवंबर 2008 में तीन दिनों में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई में कई स्थानों को निशाना बनाया था। जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों के नागरिकों सहित कुल 166 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इस हमले में शामिल आतंकियों को तैयार करने के पीछे भुट्टावी ही था।