बोर्ड परीक्षाओं में 28 नकल के केस पकड़े

cheating cases sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) फाईन आर्टस, संस्कृत साहित्य वेद सिद्धान्त (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषय की परीक्षा में विभिन्न उड़नदस्तों ने शनिवार को नकल के 28 मामले (Cheating Cases) दर्ज किए गए। जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. के उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के बवानीखेड़ा व पुर के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां अनुचित साधन प्रयोग के 08 के पकड़े।

इसके अलावा संयुक्त सचिव के उड़नदस्ते ने जिला-महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी के बवानी खेड़ा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 05 मामले दर्ज किए। प्रवक्ता ने आगे बताया कि अध्यक्ष विशेष उड़नदस्तों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा नकल के 08 केस दर्ज किए। गठित अन्य उड़नदस्तों द्वारा नकल के 07 मामले (Cheating Cases) दर्ज किए। प्रदेशभर में शनिवार को सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा के लिए 594 परीक्षा केंद्रों पर 22963 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।