यमन में सेना के साथ भिड़ंत में 30 हौसी विद्रोहियों की मौत

Yemen Army

सना। यमन के मध्य प्रांत मारिब में सेना के साथ भिड़ंत में शनिवार को कम से कम 30 हौसी विद्रोहियों की मौत हो गयी। सेना के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पहचान नहीं बताने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि मारिब के सिरवाह में भिड़ंत में दोनों पक्षों के लोग घायल हिए हैं। इस बीच सूचना मंत्री मोआम्मर अल-इरयानी ने ट्वीट कर बताया कि हौसी विद्रोहियों को हराने के बाद सेना ने सिरवाह में कई रणनीतिक क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है। हौसी समूह ने हालांकि इस मामले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। मारिब इलाके में अधिकतर भिड़ंत होती है लेकिन यह इलाका सरकार के कब्जे में हैं। उल्लेखनीय है कि यमन में 2014 से गृह युद्ध छिड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े – अफगानिस्तान बम विस्फोट में अंतरराष्ट्रीय अंपायर बिस्मिल्लाह की मौत

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।