जिसका डर था वही हुआ, देश में कोरोना के 33750 नए केस

Coronavirus

23 राज्यों में 1700 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित

नई दिल्ली। आखिर देश जिस खतरे से डर रहा है, वो फिर से सिर पर आन खड़ा हुआ है। ये है कोरोना की तीसरी लहर। देश में पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 33750 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 23 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। जिससे कुल टीकाकरण 145.68 करोड से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 33750 नये मरीज सामने आये हैं। इसके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 45 हजार 482 हो गई है।

यह संक्रमित मामलों का 0.42 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.84 प्रतिशत हो गई है। कोविड के नये रूप ओमिक्रॉन से 23 राज्यों में 1700 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 510, दिल्ली में 351 और केरल में 156 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 639 व्यक्ति उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 10846 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 95 हजार 407 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.20 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में आठ लाख 78 हजार 990 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 68 करोड़ नौ लाख 50 हजार 476 कोविड परीक्षण किए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।