देश में 34226 और मरीजों ने दी कोरोना को मात

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के हालातों में अब सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,405 नए मामले सामने आए हैं तथा इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या घटकर एक लाख 81 हजार 075 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 35,50,868 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 175 करोड़ 83 लाख 27 हजार 441 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। इसी अवधि में 34226 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसी के साथ अब तक कोरोना से उबरने वालों की संख्या चार करोड़ 21 लाख 58 हजार 510 तक पहुंच गयी है। इसी दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 235 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,12,344 हो गया। देश में अभी सक्रिय मामलों की दर 0.42 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 98.83 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 7085 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 59729 रह गयी। वहीं 11026 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 63,49,057 हो गई है, जबकि 87 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 64273 हो गया है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 1894 घटकर 18516 रह गये। इस दौरान राज्य में 2696 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 76,97,135 हो गई।

इस महामारी से चार और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143586 हो गया। वहीं, तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 1905 घटकर 14033 रह गए हैं। वहीं 2692 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3393703 हो गई है, जबकि एक लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,981 हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 1274 घटकर 11397 रह गई है। इस दौरान 1932 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3886052 हो गई है। वहीं 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39816 पर पहुंच गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।