कमेटी के नाम पर 9 सैनिकों सहित 17 लोगों से 44.20 लाख ठगे

Fraud sachkahoon

यमुनानगर (सच कहूँ ब्यूरो)। कमेटियों के नाम पर 9 सैनिकों सहित 17 लोगों के साथ 44.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यमुनानगर के गांव तिगरा के विकास ने पुलिस शिकायत में बताया कि दड़वा में किराए पर रह रहे शुभम का कमेटी फाइनेंस का काम था। शुभम तिगरा के गौतम फौजी की बुआ का बेटा है। वहीं, उसके गांव में कई रिश्तेदार रहते हैं। शुभम ने उसे व अपने गांव में रह रहे रिश्तेदारों से कमेटियां डालने के लिए कहा, जिस पर सभी गांव में रिश्तेदारी होने पर विश्वास में आ गए और उसके पास 2017-18 में कमेटियां डालने पर राजी हो गए।

विकास ने बताया कि कमेटियां डालने वाले 17 लोगों में 9 मौजूदा समय में भारतीय सेना में कार्यरत हैं, जिन्हें छुट्टी ना मिलने पर वह या उनके रिश्तेदार शुभम को कमेटियों के पैसे भरते गए। ये कमेटियां अलग-अलग रकम की थीं व हर माह की किश्त भी अलग-अलग थींं। पैसों की जरूरत न होने पर सभी लोग अपनी कमेटियों का पैसा आखिर में लेने की सोच में रहे, लेकिन 2019 में कमेटियां खत्म होने पर किसी को कमेटी का कोई पैसा नहीं दिया गया। जबकि, शुभम ने सभी का 44.20 लाख रुपए देना है। अपने-अपने कमेटी के पैसे लेने के लिए शुभम के घर जाने पर उसके पिता गुलाब सिंह गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हैं। साथ ही गुलाब सिंह अपने बेटे शुभम के साथ हादसा करवा कर मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने शुभम व उसके पिता गुलाब सिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।