देश के 50 संग्रहालय, 3693 स्मारक एक माह के लिए बंद

Museum

नयी दिल्ली। कोविड महामारी के भयंकर प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने देश भर के 50 राष्ट्रीय संग्रहालय और 3693 पुरातात्विक महत्व के भवनों को एक महीने के लिए बंद कर दिया है। संस्कृति मंत्रालय के अधीन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने एक आदेश जारी करके उसके अधीन सभी संग्रहालयों और अन्य इमारतों को 15 मई तक आम दर्शकों एवं सैलानियों के लिए बंद कर दिया। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीटर पर कहा,“कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।