भिखारी महिला के अकाउंट में मिले 6.37 करोड़ रुपये

beggar woman

लेबनानबैंक से पैसे ट्रांसफर कराने पर खुला मामला

बेरुत (एजेंसी)। लेबनान की एक महिला भिखारी (beggar woman) इन दिनों चर्चा में है। वह अपनी धन-संपत्ति के कारण  इन दिनों सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीख मांग कर अपना जीवन गुजारने वाली महिला के बैंक अकाउंट में 6.37 करोड़ रुपए हैं। सबसे बड़ी बात तो यही है कि भिखारी वाफा मोहम्मद अवद ने यह राशि भीख मांगकर बैंक में जमा की है। यह मामला तब सामने आया जब वाफा मोहम्मद अवद अपनी सेविंग्स को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए पहुंची थी। जब उसने पैसे ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया तो मौजूदा बैंक के पास नगदी की समस्या पैदा हो गई। अवद के दो चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन पर 30 सितंबर, 2019 की तारीख दर्ज है।

सीदोन के हॉस्पिटल के बाहर भीख मांगती है

  • वाफा सीदोन शहर की रहने वाली और वह यहां के एक प्रसिद्ध अस्पताल के सामने दिनभर भीख मांगती है।
  • ज्यादातर वक्त वह अस्पताल के गेट पर भीख मांगते देखी जा सकती है।
  • आसपास के रहने वाले ज्यादातर लोग इसे जानते हैं।
  • वह यहां पिछले 10 साल से भीख मांग रही है।
  • हालांकि रईस भिखारियों के मामले में अपना देश भी कतई पीछे नहीं है।
  • जमीन-जायदाद के मामले में भारतीय भिखारी भी लखपतियों को पीछे छोड़ते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।