पौधारोपण कर व निराश्रित पशुओं की सेवा कर मनाया स्थापना दिवस

72nd Foundation Day

पीलीबंगा, सच कहूँ न्यूज। डेरा सच्चा सौदा के 72वें स्थापना दिवस तथा जाम-ए-इन्सां की 13वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से ब्लॉक की साध-संगत ने विभिन्न सेवा कार्य किए। 15 सदस्यीय कमेटी के भगवानदास इन्सां ने बताया कि डेरा अनुयायियों ने स्थापना दिवस पर नामचर्चा घर में पौधारोपण किया तथा खरपतवार को बाहर निकालकर नामचर्चा घर का सौंदर्यकरण किया।

उन्होंने बताया कि डेरा सेवादारों ने भूख से बेहाल कुतों के बच्चों की सार-संभाल की तथा उन्हें खाद्य सामग्री खिलाकर सेवा कार्य किया। इस सेवा कार्य में संदीप इन्सां बुढलाडा, बूटासिंह इन्सां, सुखदेवसिंह इन्सां, अधिवक्ता भगवान दास इन्सां, टहलसिंह इन्सां, घनश्याम दास इन्सां, मिस्त्री ओमप्रकाश इन्सां, अवतार सिंह मठाडूृ इन्सां आदि ने सहयोग दिया। सेवा कार्य में लॉकडाउन के चलते सेवादारों ने नियमों का पालन किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।