सतगुरु से ओड़ निभा गई 98 वर्षीय माया देवी इन्सां

Maya Devi Insan sachkahoon

बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज से गुरुमंत्र लेकर तीनों पातशाहियां के सानिध्य में की है सेवा

  • विभिन्न राज्यों के 45 मैंबर बहन-भाईयों, प्रबुद्ध नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। धन ओहनां प्रेमियां दे जीना गुरु नाल प्रीत निभाई…। शब्द की इन पंक्तियों को अक्षरश: सत्य कर डेरा सच्चा सौदा की अनथक सेवादार और उत्तर प्रदेश 45 मैंबर रामकिशन इन्सां की माता व हरियाणा यूथ 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां की दादी माया देवी इन्सां (Maya Devi Insan) मंगलवार को सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गई। उनकी उम्र करीब 98 साल थी।

शहर की हुड्डा कॉलोनी निवासी सचखंडवासी माया देवी इन्सां पत्नी स्व. बूटा राम बजाज का अंतिम संस्कार खैरपुर स्थित शिवपुरी में किया गया। माया देवी इन्सां को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के 45 मैंबर कमेटी के बहन-भाईयों, स्वजनों व रिश्तेदारों तथा स्थानीय ब्लॉकों की साध-संगत पहुंची।

तीनों पातशाहियां के सानिध्य में की है सेवा

सचखंडवासी माया देवी इन्सां के सुपुत्र 45 मैंबर रामकिशन इन्सां व पौत्र यूथ 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां ने बताया कि माता माया देवी इन्सां (Maya Devi Insan) ने बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज से गुरुमंत्र की अनमोल दात ली। इसके पश्चात उन्होंने अपने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा और उन्होंने बेपरवाह साईं शाह मस्तानाज जी महाराज, परम पिता शाह सतनाम जी महाराज व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की हजूरी में सेवा की है। उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का दृढ़ विश्चासी है और अब भी सारा परिवार पूज्य गुरु जी के दिशा-निर्देशन में सेवा कार्यों में जुटा हुआ है।

तीन बेटे व चार हैं बेटियां

सचखंडवासी माया देवी इन्सां के तीन पुत्र है और चार बेटियां है। उनका एक बेटा रामकिशन इन्सां उत्तर प्रदेश में 45 मैंबर तथा पौत्र राकेश बजाज इन्सां हरियाणा यूथ 45 मैंबर की सेवा में कर रहे हैं।

वह अपने पीछे पुत्र बचन लाल बजाज-पुत्रवधु बिमला देवी, रामकिशन इन्सां-पुत्रवधु मंजू इन्सां, सुभाष बजाज इन्सां-पुत्रवधु वीना रानी इन्सां, बेटी दयावती-दामाद छबीलदास, राजरानी इन्सां-राजकुमार, ऊषा रानी-सुरेश डोडा, कमलेश डोडा-प्रवीण डोडा, पौत्र राकेश बजाज इन्सां, सुरेश इन्सां, जसदीप, राजन व मनीष सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।