हुनरबाज शो में छाए सरसा के देसी बॉयज राहुल और मुकेश

Sirsa's desi boys sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के छात्र(Sirsa’s Desi Boys) राहुल और मुकेश कलर्स चैनल के हुनरबाज रियलिटी शो में अपने करतब दिखा कर सबके दिलों पर छाए हुए है रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित एपिसोड में राहुल और मुकेश का हैरतअंगेज कर देने वाला एक्ट दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने जिम्नास्टिक और एक्रोबायटिक का शानदार संतुलन प्रस्तुत करते हुए सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस एक्ट को देखते हुए शो जजों ने कहा कि उन्होंने एक से एक बढ़कर जिम्नास्टिक के करतब देखे है लेकिन ऐसा आज तक नहीं देखा। उन्होंने कहाकि आप इस शो पर बहुत बहुत आगे जायेगे एंड वेलकम टू हुनरबाज देश की शान।

शो पर सबके चहेरे मुस्कुरा उठे

हुनरबाज के मंच पर राहुल और मुकेश के साथ उनके बड़े भाई और माता पिता भी मौजूद थे। मिथुन चक्रवर्ती के कहने पर सबको मंच पर बुलाया गया राहुल और मुकेश के पिता ने बताया के वो प्लम्बर का काम करते है। उनकी माता से जब मिथुन ने पूछा के उनको अपने बच्चों का एक्ट कैसा लगा तो उनकी माता ने कहा के मैंने तो एक्ट देखा ही नही। मुझे तो डर लगता है के कहीं बच्चों को कुछ हो ना जाये, इसलिए मैंने पल्लू से मुंह को ढक लिया था लेकिन मुझे विश्वास है मेरे बच्चों ने अच्छा ही किया होगा ये बात सुनकर शो पर सबके चहेरे मुस्कुरा उठे।

डॉ. एसबी आंनद और दिलावर इन्सां ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम को देख कर राहुल और मुकेश के शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रशासक डॉ एस बी आंनद और प्रिंसिपल दिलावर ने अपने होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भेजी और बताया के हमे उन पर गर्व है जिस तरीके से जजों ने राहुल और मुकेश की प्रशंसा की है, उन्हें उम्मीद है के इस बार भी दोनों बच्चे जीत का झंडा लहरा कर ही आएंगे और अपने कॉलेज प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कॉलेज पहुँचने पर राहुल और मुकेश का स्वागत करेंगे और मिलकर उनकी कामयाबी जश्न मनायेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here