भीषण गर्मी: घरों में दुबके लोग, डेरा अनुयायी शीतल जल सेवा कर कमा रहे पुण्य

रविवार को सरसा ब्लॉक ने दिनभर शाह मस्ताना जी धाम के समीप छबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती तेज धूप तथा लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल किया हुआ है। रविवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे के बाद तेज धूप, तपिश से लोग घरों में दुबके रहे। जबकि सड़कों और बाजारों में सन्नाटा की स्थिति रही। लेकिन इस तपती गर्मी में भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दिनभर सड़कों पर शीतल जल सेवा करते नजर आए। रविवार को सरसा ब्लॉक के सेवादारों की ओर से शाह मस्ताना जी धाम के समीप ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई।

Welfare Work

इस सेवा कार्य की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां व 15 मैंबर जिम्मेवार जीत लाल बजाज सहित अन्य सेवादारों ने सुबह करीब 10 बजे धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। जिसमें सेवादारों ने दिनभर शाह सतनाम जी मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडा व मीठा पानी पिलाया और दिनभर में हजारों लोगों की प्यास बुझाई। ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां और 15 मैंबर जीत लाल बजाज इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए लगातार 139 मानवता भलाई के कार्य कर रहे है। गर्मी के मौसम को देखते हुए डेरा अनुयायियों की ओर से आज शीतल पेयजल सेवा के तहत ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के वचन है कि तपती गर्मी में जिन राहगीरों को ठंडा जल मिल जाता है तो एकाएक ही उनके अंदर से दुआएं निकलती है।

गर्मी के मौसम में भविष्य में भी शीतल जल सेवा जारी रहेगी। इस सेवा कार्य में ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, 15 मैंबर जीत लाल बजाज इन्सां, बंटी गिरधर इन्सां, हैप्पी गिरधर इन्सां, लाभ चंद इन्सां, संदीप चुघ इन्सां, 25 मैंबर अत्तर सिंह इन्सां, दर्शन इन्सां, राजू इन्सां, सन्नी इन्सां, मोहित इन्सां, भंगीदास सुरेश मोंगा इन्सां, मुकेश मोंगा इन्सां, गुरबचन इन्सां, प्रेम सचदेवा इन्सां,आशीष खुराना इन्सां, विक्की इन्सां, साहबराम इन्सां, विक्की इन्सां, नितिन इन्सां व वंश फूटेला इन्सां सहित अनेक सेवादारों ने सेवा कार्य में सहयोग किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here