उकलाना । (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) जनसहाय सेवा ट्रस्ट संस्था की ओर से रखे गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉ. दलशेर सिंह अध्यक्ष आशी वैलफेयर फाउंडेशन, शिखा जांगड़ा व अन्य गणमान्यों के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को जूते व अन्य जरूरत की वस्तुएं तथा शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस दौरान बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिनमें अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। गौरतलब है कि जनसहाय सेवा ट्रस्ट पवन उकलाना व संस्था अध्यक्ष शिवानी उकलाना की अगुवाई में गरीब व जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रबंध करके सरहनीय कार्य कर रही है। पिछले 3 वर्षो से संस्था बच्चों को निशुल्क पढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें:– सेवा कार्य तो बहुत हैं लेकिन वेश्याओं की शादी करवाना ऐसी मुहिम तो कहीं नहीं देखी …..

सभी बच्चे व उनके माता पिता मौजूद थे
डा. दलशेर सिंह ने सभी बच्चों व उपस्थित जनों को स्वास्थ्य बारे टिप्स दिए, बच्चों को बुराइयों से दूर रहने बारे व बड़े होकर अच्छे इंसान बनने का संदेश दिया । इस दौरान शिखा जांगड़ा अध्यक्ष महिला विंग आशी वैलफेयर फाउंडेशन, उषा अनेजा , सुनील सोनी, राजकुमार गर्ग प्रमुख समाज सेवक, सत्य भूषण बिंदल, नरेंद्र रंगा , संतोष पातड़, हरपाल पातड़ प्रमुख समाज सेवक, कविता उकलाना, प्रियंका सैनी बुड्ढा खेड़ा, अमित उकलाना गांव, वीके राठी प्रवीण घोगड़िया, राहुल जुलाना, राजेश कौशिक कौशिक बूट हाउस, सुशीला समैन, डॉ प्रवीण समैन आदि गणमान्य व्यक्ति, संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चे व उनके माता पिता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में पवन उकलाना व शिवानी उकलाना ने डा. दलशेर सिंह , सुनील भादू, श्याम सुंदर बिश्नोई प्रधान विकलांग सभा, शिखा जांगड़ा व अन्य सभी गणमान्यों का धन्यवाद किया तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















