गुरुग्राम में वायु सेना के आयुद्ध डिपो के पास दीये से लगी आग में शुभ वाटिका हुई खाक

शीतला माता रोड पर शुभ वाटिका में अलसुबह लगी आग

  • शादी में फेरों के बाद मंडप में जलते दीये से हुआ हादसा

गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) यहां शीतला माता रोड पर मंगलवार अलसुबह एक वाटिका आग लगने से जलकर खाक हो गयी। दमकल विभाग ने आग लगने का कारण फिलहाल वहां फेरों के मंडप में जलते दीये को बताया है। रात को शादी में फेरों के बाद दीये मंडप में जल रहा था।

यह भी पढ़ें:– तूड़े से भरे ट्राले से टकराई अर्टिगा, तीन युवकों की दर्दनाक की मौत

जानकारी के अनुसार शीतला माता रोड स्थित शुभ वाटिका में सोमवार की रात को एक शादी थी। शादी का कार्यक्रम मंगलवार अलसुबह तक चला। शादी में फेरे, विदाई होने के बाद सभी मेहमान वहां से जा चुके थे। बताया जा रहा है कि करीब 7 बजे बैंक्वेट हॉल में एकाएक आग की लपटें उठने लगी। वाटिका के कर्मचारियों ने जब वहां आग लगी देखी तो तुरंत फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। देखते ही देखते आग लकड़ी व फाइबर व कपड़े से महल की तरह सुसज्जित वाटिका में चारों ओर फैल गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची, आग पूरी वाटिका में लग चुकी थी। दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थी। देखते ही देखते पूरी वाटिका जलकर खाक हो गई।

मंडल में जलते दीये से फैली आग

वाटिका के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब खंगाली गई तो पता चला कि शादी के दौरान जहां मंंडप में फेरे हुए थे, वहां फेरों के दौरान एक जलता हुआ दीया रखा है। उस दीये से लौ हवा के साथ फैल रही है। दीये से ही आग साथ वहां पर बैठने के लिए रखे गए गद्दों में और फिर गद््दों से पर्दों में लगी। इसके बाद तो आग वाटिका में लगी फाइबर की शीट्स व लकड़ी में लगती हुई पूरी वाटिका में फैल गई। दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत से आग को जरूर बुझाया, लेकिन तब तक आग पूरी वाटिका को अपनी आगोश में ले चुकी थी। वाटिका जलकर खाक हो चुकी थी।

आयुद्ध डिपो के साथ बनीं हैं अनेक वाटिका

शीतला माता रोड पर सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र में अनेक वाटिकाएं बनी हुई हैं। इसी के साथ ही वायु सेना का आयुद्ध डिपो है। जिसके 900 मीटर दायरे में निर्माणों पर पहले प्रङ्क्षतबंध के चलते उन्हें ढहाने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन बाद में इस दायरे को घटाकर 300 मीटर कर दिया गया। हालांकि 300 मीटर दायरे में भी हजारों मकान, अनेकों वाटिकाएं व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बने हुए हैं। इस क्षेत्र में दूसरी बार बड़ी आग लगी है। इससे पहले शीतला माता रोड पर ही सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र में झुगिगयों में आग लगी थी। आग की इन घटनाओं से वायु सेना का आयुद्ध डिपो खतरे में है। अगर आग किसी भी तरह से आयुद्ध डिपो तक पहुंच जाती है तो गुरुग्राम की अस्तित्व तक खत्म हो सकता है। वायु सेना का गोला, बारूद यहां पर रखा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here