आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में एडीजे की मौत, ड्राइवर गंभीर

कार पीछे से घुस गई थी ट्रक में, ड्राइवर का सैफई में चल रहा है इलाज

फिरोजाबाद। (सच कहूँ न्यूज) मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर थानाअंतर्गत माइल स्टोन-65 के निकट मैनपुरी में तैनात एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी की कार आगे जा रहे ट्रक में भिड़ गई , जिसमें चालक और एडीजे गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी होते ही नगला खंगर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल एडीजे और उनके चालक को तुरंत सैंफई पीजीआई में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद एडीजे को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें:– मोटे अनाज के लाभ बताने को गांव-गांव चौपाल लगाएगा सरोज फाउंडेशन

दो दिन की छुट्टी बिताने के बाद एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी अपनी कार से मैनपुरी जा रही थीं। जब उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 65.700 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी चालक को नींद आ गई। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार को सचिन पुत्र संतराम निवासी कस्तला थाना इंचोली जिला मेरठ चला रहा था। हादसा होने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही खंगर थानाध्यक्ष महेश चंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एडीजे (पाक्सो) पूनम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पुहंच गए। दोनों घायलों को पीजीआई सैंफई भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।