पढ़ें पूज्य गुरु जी के भजन के Lyrics

Mere-Desh-Ki-Jawani

देश की जवानी सुनो, देश की जवानी
ड्रग की नादानी छोड़ो, ड्रग की नादानी

शूरवीर तुम हो, नशे को चीर दो
बदल दो, देश की कहानी

देश की जवानी, मेरे देश की जवानी
देशभक्ति की लिखो अमर कहानी

हे! अपने अंदर जोश जगाओ,
गंदी आदत को भगाओ
नरक बना रहे देश को जो,
नशे व्यापारियों को भगाओ
कर दो कमाल, मचा दो धमाल,
सब कहें धन-धन है जवानी
देश की जवानी…

राहें तुम्हें बुला रही,
तिरंगा ओलंपिक में लहराओ
साइंटिस्ट बनके तुम,
देश को वर्ल्ड में चमकाओ
हो तुम लायक,
ड्रग करे नालायक
सफलता मिले जब-जब यूथ ने ठानी
देश की जवानी…

राजा-प्रजा संग तुम्हारे,
देश गौरव तुम्ह हमारे
मीत कहो लो रब्ब नाम,
आत्मबल जागेगा तुम्हारे
उठाओ रे बीड़ा,
मिटा दो पीड़ा
नशे को कराओ, याद रे नानी
देश की जवानी, मेरे देश की जवानी
देशभक्ति की लिखो अमर कहानी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here