मेटल स्कल्पचर इंटर्नशिप प्रोग्राम के प्रतिभागियों का सम्मान

Jaipur News
मेटल स्कल्पचर इंटर्नशिप प्रोग्राम के प्रतिभागियों का सम्मान

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजधानी जयपुर के आकेड़ा डूंगर स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में शिल्पांजलि आर्ट फांउडेशन के सौजन्य में आयोजित सात दिवसीय मेटल स्कल्पचर इंटर्नशिप प्रोग्राम का शनिवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया। समापन समारोह में पदमश्री राजेंद्र टिकु, शिल्पांजलि आर्ट फांउडेशन की एमडी अंजली पंडित, राजकुमार पंडित ने प्रतिभागियों को प्रश्स्ति पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। Jaipur News

कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में कला भवन, शांति निकेतन से जोआना नोगबरी मेघालय, आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर की गजल गुप्ता, दा महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा के नागेश कानडे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंकित सोमवंशी, कॉलेज ऑफ आर्ट, दिल्ली के स्टूडेंट अमित कुमार को सम्मानित किया गया। इनके द्धारा तैयार किए गए डेमो को मेटल (धातु) में बनाकर दिल्ली रोड पर अचरोल में प्रस्तावित म्यूजियम में रखा जाएगा। Jaipur News

Rajasthan Weather Update: प्रचंड गर्मी व लू का सितम, घरों से बाहर न निकलें लोग : डॉ. पारस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here