बस-बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चूना फाटक के पास बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक चोटें लगने से घायल हो गए। इनमें से एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दूसरा उपचाराधीन है। जंक्शन पुलिस थाना में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गुलशन कुमार (27) पुत्र नरेश कुमार निवासी पुरानी आबादी, वार्ड 6, श्यामनगर, श्रीगंगानगर हाल किराएदार वार्ड 6, गांव नवां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई खुशीराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड 2, 21 एमडी घड़साना जिला श्रीगंगानगर हाल निवासी नवां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बाइक नम्बर आरजे 13 एसयू 7485 पर अपने दोस्त संदीप के साथ जा रहा था। Hanumangarh News

जैसे ही वे चूना फाटक के पास पहुंचे तो सामने से बस नम्बर आरजे 13 पीए 6065 का चालक बस को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व सामने से बाइक में टक्कर मारी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार उसके चचेरे भाई खुशीराम के गम्भीर चोटें लगी। संदीप के भी चोटें लगी। इन दोनों को एम्बुलेंस 108 के जरिए टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया। इलाज के दौरान खुशीराम की मृत्यु हो गई जबकि संदीप का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक खुशीराम का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। तफ्तीश हैड कांस्टेबल राजकुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News

हनीट्रैप में फंसाने वाली गैंग के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here