गुरु पूर्णिमा पर साध संगत ने गाया गुरुयश

Miranpur
Miranpur : गुरु पूर्णिमा पर साध संगत ने गाया गुरुयश

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनानुसार ब्लॉक मीरापुर की साध संगत के द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर छोटे बच्चों को कॉपी पेंसिल बांटी गई और मीठे शरबत की छबील लगाई गई। Miranpur

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ब्लॉक मीरापुर की साध संगत के द्वारा बहादुरपुर निवासी कर्म सिंह इन्सा के आवास पर नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का संचालन प्रेमीसेवक अनिल इन्सा ने किया। कविराजो ने साध संगत को मधुर मधुर शब्द सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। मास्टर सुभाष इन्सा ने ग्रन्थ से अनमोल वचन पढ़कर साध संगत को सुनाए। 85 मेंबर सहेन्द्र इन्सा ने साध संगत को आश्रम का संदेश सुनाते हुए कहा कि हम सभी को गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर ये संकल्प लेना चाहिए कि पूज्य गुरु जी द्वारा सिखाए गए मानवता भलाई के कार्यों को हम सभी को बढ़ चढ़ के करना है। रात दिन दीन दुखियों के मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर छोटे बच्चों को कॉपी पेंसिल भी बांटी गई। Miranpur

नामचर्चा के उपरांत ब्लॉक की साध संगत के द्वारा हुसैनपुर – बहादुरपुर बस स्टैंड पर मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा और मीठा पानी भी पिलाया गया। इस मौके पर अनिल इन्सा, सुभाष इन्सा, बिजेंद्र इन्सा, कर्मसिंह इन्सा, अरविन्द इन्सा, अरुण इन्सा, तेजपाल इन्सा, राजपाल इन्सा, सुरेंद्र इन्सा, नरेशपाल इन्सा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– कण्डेला में ब्लॉक नामचर्चा में बजा राम नाम का डंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here