शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Kairana News
Kairana News: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

करनाल के डॉ. मंगलसेन सभागार में आयोजित शोकसभा में पहुंचे पत्रकार संगठन कैराना(शामली) के अध्यक्ष संदीप इन्सां

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष संदीप इन्सां ने हरियाणा के करनाल में आयोजित लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी की शोकसभा में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल विगत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शहादत को प्राप्त हो गए थे।

रविवार को पत्रकार संगठन कैराना(शामली) के अध्यक्ष संदीप इन्सां हरियाणा के करनाल में पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहर के अंबेडकर चौक के निकट स्थित डॉ. मंगलसेन सभागार में आयोजित लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी की शोकसभा में भाग लिया। संदीप इन्सां ने सभागार हॉल में रखी दिवंगत विनय नरवाल की विराट तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए नमन-वंदन किया। उन्होंने संगठन की ओर से प्रेषित किये गए शोक संदेश के माध्यम से पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड की कड़ी भर्त्सना की है। Kairana News

साथ ही, मोदी सरकार से निर्दोष नागरिकों पर किये गए कायराना हमले के दोषियों को यथाशीघ्र उनके अंजाम तक पहुंचाने की मांग की है। शोकसभा में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी समेत प्रदेश की दिग्गज हस्तियां मौजूद रही। इस दौरान मास्टर प्रदीप स्वामी, सुनील स्वामी, देवीसिंह बैरागी, मलूकदास बैरागी, नितिन स्वामी आदि ने भी शोकसभा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: अनयिंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल