
CBSE 10th Result 2025: कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। सीबीएसई की कक्षा दसवीं की परीक्षा परिणाम में सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल कालांवाली की छात्रा जपनीत इन्सां ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर ब्लॉक लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गांव श्री जलालआना साहिब की बेटी जपनीत इन्सां ने कक्षा दसवीं में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर अपने मुर्शिद पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, अपने माता पिता, स्कूल, गांव और कालांवाली एरिया का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रिंसीपल सोनिया कंबोज, चेयरमैन एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, डायरेक्टर चरणजीत कौर ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जपनीत इन्सां व अन्य स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। Sirsa News
ब्लॉक टॉपर जपनीत इन्सां ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को देना चाहती है। उनके द्वारा बताये गए गुरुमंत्र ने उसके अंदर आत्मबल भरा और परीक्षा के समय में किसी प्रकार का तनाव महसूस नहीं होने दिया। सुबह-शाम योग के साथ गुरुमंत्र का जाप करने से ही उसे सफलता हासिल हुई है। उसने बताया कि पूज्य गुरुजी के अलावा इस परिणाम में मां-बाप और स्कूल के शिक्षकों को भी काफी योगदान है। जिन्होंने उसे समय-समय पर सही दिशा दिखाई और उसे बेहतरीन संस्कार व टिप्स प्रदान किए।
जपनीत इन्सां के पिता है किसान और दादा है प्रमुख समाजसेवी | Sirsa News
जपनीत इन्सां के दादा सरदार मक्खन इन्सां ने बताया कि उनका पूरा परिवार सन1950 से डेरा सच्चा सौदा सरसा के साथ जुड़ा हुआ है। जपनीत इन्सां अपने परिवार की पांचवीं पीढ़ी है। जपनीत इन्सां के पिता गुरप्रीत इन्सां पेशे से किसान है और मां घरेलू महिला है। जपनीत इन्सां के दादा सरदार मक्खन इन्सां डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहते है। जपनीत इन्सां के दादा मक्खन इन्सां , पिता गुरप्रीत इन्सां व मां गुरप्रीत कौर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरुजी ने हमेशा बेटियों को भी बेटों की तरह अच्छे संस्कार व अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया था। इन्ही का अनुसरण करते हुए वो अपनी बेटियों को अच्छी पढ़ाई करवा रहे है। उन्हें अपनी दोनों बेटियों पर नाज है। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने मां-बाप और गांव का नाम रोशन किया है। Sirsa News