पाकिस्तान के सियालकोट में रहती है सीआईए द्वारा उठाये गए युवक की बहन व बुआ | Kairana News
- सीआईए टीम द्वारा कस्बे के एक और युवक को उठाकर ले जाने से लोगो में मचा हड़कंप
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: हरियाणा राज्य के जनपद पानीपत की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(सीआईए)-1 की टीम ने कैराना के एक और युवक को उठाया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौमान इलाही से पूछताछ करने के पश्चात सीआईए टीम युवक को उठाकर ले गई है। सीआईए द्वारा उठाये गए युवक की बहन व बुआ पाकिस्तान के सियालकोट में रहती है। सीआईए टीम द्वारा जासूसी प्रकरण में युवक की भूमिका की जांच की जाएगी। वहीं, शाम के समय कई घंटे की पूछताछ के बाद सीआईए ने उठाए गए युवक को छोड़ दिया। Kairana News
विगत 13 मई को हरियाणा राज्य के जनपद पानीपत की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(सीआईए)-1 की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैराना कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नौमान इलाही को गिरफ्तार किया था। नौमान पिछले करीब चार माह से पानीपत में अपनी बहन जीनत के पास रहकर एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। नौमान के विरुद्ध पानीपत के सेक्टर-29 में स्थित औद्योगिक क्षेत्र थाने में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करके उसे जेल भेज दिया गया था। बाद में सीआईए ने उसे एक सप्ताह के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था, जिसकी रिमांड अवधि 20 मई को पूरी होने जा रही है।
सीआईए की टीम रिमांड पर लिए गए नौमान इलाही से जासूसी प्रकरण में गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसी प्रकरण में सीआईए-1 की टीम मंगलवार प्रातः एसआई देवराज सिंह के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा स्थित एक मकान पर दबिश दी। सीआईए टीम यहां से एक युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ पानीपत ले गई। टीम द्वारा युवक को हिरासत में लिए जाने से मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सीआईए टीम ने कई घंटे की गहन पूछताछ के बाद उठाए गए युवक को छोड़ दिया।
पाकिस्तान के सियालकोट में रहती है युवक की बहन व बुआ
सीआईए टीम द्वारा उठाए गए युवक की बहन व बुआ पाकिस्तान के सियालकोट शहर में रहती है। विगत जनवरी माह में सियालकोट में युवक की बहन के यहां एक फंक्शन हुआ था, जिसमें सीआईए द्वारा उठाया गया उक्त युवक भी शामिल हुआ था। रिश्तेदारी होने के चलते युवक व उसके परिजनों की पाकिस्तान में अपनी बहन व बुआ से बातचीत होती रहती है। बताया जा रहा है कि सीआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए नौमान इलाही से पूछताछ के बाद ही युवक को उठाया गया था। नौमान ने पूछताछ के दौरान युवक के जासूसी प्रकरण में शामिल होने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें:– लिंगानुपात सुधार के लिए किडौली में चलाया जागरूकता कार्यक्रम अभियान