चोरी के गहने, नकदी, अवैध हथियार और भूटानी मुद्रा बरामद
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ईरानी गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्याना पुलिस और स्वाट टीम ने 26 जून 2025 को पुलिस चौकी सराय नहर पटरी के पास से यह कार्यवाही की।गिरफ्तार आरोपियों में अख्तर सैयद, फिरोज हुज्जत अली जाफरी और निसार बुन्दु शाह शामिल हैं। इनके पास से चोरी के आभूषण, 6,831 रुपये नकद, तीन तमंचे 315 बोर के साथ छह जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। Bulandshahr News
इसके अलावा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और भूटानी मुद्रा के चार नोट भी मिले। पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी महाराष्ट्र से ट्रेन द्वारा आते हैं। वारदात के लिए होटल में कमरा लेकर रुकते हैं इन्होंने 19 जून 2025 को कस्बा स्याना में एक सुनार की दुकान से टप्पेबाजी कर आभूषण चोरी किए थे। थाना स्याना में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्यवाही की। टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक तेजेन्द्रपाल सिंह, महिला उप निरीक्षक अंजली सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– पुलिस व एमसी ने तीन नशा तस्करों की जायदाद को किया जमींदोज