कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: गांव पंजीठ के ग्रामीण ने किसानों के हित एवं यातायात व्यवस्था में सुधार के दृष्टिगत कैराना में स्थित बाईपास मार्ग को नगर की पश्चिम दिशा में विस्तारित करने की मांग की है। उन्होंने इस सम्बंध में देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री तथा स्थानीय सांसद को पत्र लिखा है।
क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी पहलसिंह सैनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चौधरी इकरा हसन को पत्र लिखा है। बताया कि पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग-709एड़ी पर पंजीठ के निकट स्थित बिजलीघर के पास से एक लिंक मार्ग गांव पंजीठ, झाड़खेड़ी, बुच्चाखेड़ी, ऊँचागांव, पीएसी कैम्प के निकटवर्ती क्षेत्र एवं दिवंगत सांसद बाबू हुकुम सिंह के आवास के पास से गुजरता हुआ शामली-पानीपत मार्ग तक पहुंचता है। Kairana
यदि इस मार्ग को कैराना बाईपास के रूप में विस्तारित एवं विकसित कर दिया जाए तो इससे कस्बे की यातायात व्यवस्था में प्रशंसनीय सुधार होगा। यह बाईपास मार्ग इस्सोपुर व कांधला की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक दिशा प्रदान करेगा, जिससे नगर का अनावश्यक ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। इस बाईपास मार्ग के निर्माण से लाखों किसान एवं ग्रामीण लाभांवित होंगे। किसानों को अपनी उपज को प्रमुख बाजारों तक पहुंचाने में विशेष सुविधा प्राप्त होगी। पत्र में किसानों एवं नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए कैराना बाईपास मार्ग को पश्चिम दिशा में विकसित करने की मांग की गई है। Kairana
यह भी पढ़ें:– कण्डेला बस स्टैंड पर सरकारी हैंडपंप के बोरवेल का कार्य शुरू