
नोएडा,सच कहूं न्यूज़/जगदीश शर्मा। जनपद गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की टीम बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है ,एक दिन में पांच एनकाउंटर अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग एसीपी क्षेत्र में टीम ने करके यह दिखा दिया है ,कि या तो बदमाश जनपद छोड़कर चले जाएं या फिर बदमाशी बंद कर दें। नोएडा जॉन के थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 49, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारीयो ने बदमाशों पर कहर बनकर मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गोली लगी है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं।
वही पांचवी मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा जॉन के थाना दनकौर क्षेत्र में हुई यहां भी पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। लोगों का मानना है कि जब से जनपद गौतम बुध नगर में पुलिस कमिश्नर श्रीमतीलक्ष्मी सिंह तैनात की गई है, तब से लेकर अब तक अपराधों में काफी कमी आई है, इतना ही नहीं जनपद गौतम बुध नगर क्राइम के अलावा अन्य मामलों में भी अव्वल रहा है। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर के निवासी पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह का आभार प्रकट कर रहे हैं।