तेज रफ्तार बाइक ने सामने चल रही बाइक में मारी टक्कर, ग्रामीण की मौत

Kairana News
Kairana News: तेज रफ्तार बाइक ने सामने चल रही बाइक में मारी टक्कर, ग्रामीण की मौत

हादसे में मृतक ग्रामीण का पुत्र व पत्नी समेत दूसरा बाइक चालक भी हुआ घायल

  • पुलिस ने मृतक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Road Accident: कांधला रोड पर स्थित किसान ढाबे के निकट पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने सामने चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी व बेटा घायल हुए है। वहीं, दूसरी बाइक का चालक भी गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी लाभसिंह (50) अपनी पत्नी योगेश व पुत्र अजय के साथ में बाइक से बागपत जनपद के गांव बड़ावद से रस्म तेरहवीं से होकर वापिस लौट रहा था। Kairana News

बाइक को अजय चला रहा था। शाम करीब पांच बजे जैसे ही वह कैराना मार्ग पर किसान ढाबे के निकट पहुंचे, तभी कांधला की ओर से आई तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार लाभसिंह, पत्नी योगेश व बेटा अजय घायल हो गए। वहीं, दूसरी बाइक का चालक अजय निवासी ग्राम इस्लामपुर घसौली थाना कांधला भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। चारों घायलों को राहगीरों की सहायता से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल लाभसिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल मृतक की पत्नी योगेश व युवक अजय निवासी इस्लामपुर घसौली को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। Kairana News

मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी सीएचसी पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस ने पंचायतनामा भरने के पश्चात मृतक ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक ग्रामीण के परिवार में कोहराम मचा है। मृतक ग्रामीण के चार पुत्र बताए गए है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि हादसे में एक ग्रामीण की मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– 20 लाख रूपये के डोडा पोस्त सहित आरोपी काबू