
भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Haryana Road News: भूना नगर में रविवार को विकास कार्यों को नई गति देते हुए दो प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका के चेयरपर्सन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा, वाइस चेयरमैन नरेंद्र बागड़ी, वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भूक्कल और वार्ड नंबर 8 के प्रतिनिधि संजीव छोकरा ने इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाली सड़कों का शुभारंभ किया।
पहली सड़क नेहरू पार्क से लेकर मोची रोड तक बनाई जा रही है, जिसकी लागत करीब 48 लाख रुपये है। वहीं, दूसरी सड़क गणेश कॉलोनी स्थित चंद्रप्रकाश के घर से शुरू होकर सुखदेव सरपंच व विजय मुंजाल के घर तक जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत 32 लाख रुपये है। गणेश कॉलोनी निवासी सुनील कुमार , सतपाल शर्मा,कमला देवी, सुभाष चंद्र, मांगेराम आदि ने बताया कि बरसात के मौसम में इन गलियों की हालत बेहद खराब हो जाती थी।
पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़कें बनने से ना केवल आने-जाने में सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र की खूबसूरती भी बढ़ेगी। चेयरपर्सन अर्पणा पंकज पसरीजा व सचिव दीपक कुमार ने बताया कि नगर में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और आने वाले समय में अन्य वार्डों में भी सड़क व गलियों के निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। Haryana Road News
इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व प्रधान एवं जोन चेयरमैन अशोक कत्याल, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य चंद्रप्रकाश बोस्ती, पार्षद प्रतिनिधि बलजीत सोनी, पटवारी सुभाष चोपड़ा, रामनिवास नायक, राजकुमार फौजी, नंबरदार अशोक मेहता, फतेह सिंह नायक व राजकुमार उर्फ राजू शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– नोएडा में हत्या में वांछित बदमाश मुठभेड़ में घायल