”पश्चिम बंगाल में लागू किया जाएगा राष्ट्रपति शासन”!

West Bengal News
''पश्चिम बंगाल में लागू किया जाएगा राष्ट्रपति शासन''!

“President’s Rule in West Bengal”: दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर कड़ा हमला बोला है और चेतावनी दी है कि अगर 2026 में टीएमसी सत्ता में लौटती है तो राज्य में बड़े राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। West Bengal News

दिलीप घोष ने यह बातें कालीगंज मोड़ पर सड़क किनारे चाय पर चर्चा के दौरान कही। उन्होंने दावा किया कि अगर 2026 में टीएमसी फिर सत्ता में आती है, तो फिरहाद हाकिम को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठ सकती है। उनके अनुसार, अगले विधानसभा चुनावों में राज्य में मुस्लिम मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार देखने को मिल सकती है, जिससे हिंदू आबादी को अन्य राज्यों की ओर पलायन करना पड़ सकता है।

उन्होंने 2011 के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए टीएमसी पर आरोप लगाया कि उस समय केवल केंद्रीय बलों की तैनाती के कारण ही टीएमसी सत्ता में आई थी। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के चलते टीएमसी डर रही है। घोष ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है और चुनाव प्रक्रिया में कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।

इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन पर भी टिप्पणियाँ कीं। दिलीप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री नियम-कायदे बदलने की आदत डाल चुकी हैं और उनका अलग कैलेंडर होने के कारण छुट्टियाँ और आयोजन उनके अनुसार तय किए जाते हैं। दिलीप घोष ने स्पष्ट किया कि राजनीतिक प्रक्रिया और चुनावी तैयारी में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी और आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ दल को कड़ी चुनौती दी जाएगी। West Bengal News

Trump Shehbaz Sharif meeting: व्हाइट हाउस में पाकिस्तान की ‘बेइज्जती’, मुलाकात के लिए पी…