कैराना के पूर्व कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में दर्ज मुकदमें को बताया विरोधियों की चाल
- कहा, वर्दी की गरिमा का हमेशा रखा ख्याल, सच्चाई व निष्पक्षता से किया है अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन, सोशल तथा प्रिंट मीडिया में चल रही खबरों को बताया बेबुनियाद
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना कोतवाली के पूर्व प्रभारी निरीक्षक रहे प्रेमवीर सिंह राणा ने उनके खिलाफ मेरठ के सतर्कता अधिष्ठान थाने में दर्ज हुए मुकदमें को विरोधियों की चाल बताया है। उन्होंने अपने पैतृक गांव निरपुडा के पूर्व प्रधान पक्ष के लोगो पर निशाना साधते हुए उनकी तथा उनके परिवार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। पूर्व कोतवाल ने छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास करने वाले लोगो को भी कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दी है। Kairana News
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मेरठ के सतर्कता अधिष्ठान थाने में दर्ज मामले पर पूर्व कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा है कि कुछ लोग विरोधियों से मिलकर उनकी छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। वह वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ में गुजरात में स्थित अरावली पर्वत क्षेत्र में ध्यान योग के एक कार्यक्रम में आये हुए है। उन्होंने अपने गांव निरपुडा के पूर्व प्रधान पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में उनका भाई गांव का प्रधान है। Kairana News
इसी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान पक्ष के लोगो ने उनके विरुद्ध यह षड्यंत्र रचा है। यह लोग लोकायुक्त, इनकम टैक्स व प्रवर्तन निदेशालय आदि जगहों पर उनके खिलाफ झूठी शिकायत करते घूम रहे है। इन्ही लोगो की शिकायत पर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का अभियोग दर्ज हुआ है। पूर्व कोतवाल ने कहा कि यह मुकदमा आधारहीन है, जो जांच के दौरान समाप्त हो जाएगा। इसके लिए चाहे उन्हें न्यायालय की शरण में भी क्यों न जाना पड़ा। पूर्व कोतवाल ने स्पष्ट कहा कि दर्ज मुकदमें में कैराना कोतवाली अथवा प्रदेश के किसी भी थाने का कोई जिक्र नही है और न ही इसका सम्बन्ध मेरी तैनाती से है। उन्होंने अपने समर्थकों से किसी भी बात से न घबराने का आह्वान किया है।
कहा कि पुलिस विभाग में रहते हुए 40 वर्षों के सेवाकाल के दौरान उन्होंने तमाम विघ्नों का सामना किया है। उन्होंने हमेशा वर्दी की गरिमा का ख्याल रखा है। कभी अनैतिक दबाव अथवा झूठ के सामने नही झुके है। वह 36 थानों में प्रभारी रहे है और सेवानिवृत्ति के पश्चात प्रदेश के करीब 42 स्थानों पर उनका स्वागत हुआ है। जो उनके व्यक्तित्व और व्यवहार कुशलता को दर्शाता है। पूर्व कोतवाल ने अखबारों व सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे लोगो को कोर्ट में खड़े करने की चेतावनी दी है। Kairana News
यह है मामला….
जनपद बागपत के दोघट थानाक्षेत्र के गांव निरपुडा निवासी प्रेमवीर सिंह राणा वर्ष-2020 से करीब 18 माह तक कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे है। विगत 31 दिसंबर-2024 को वह पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए थे। वह अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति व गृह मंत्रालय द्वारा पुरुस्कृत हो चुके है। प्रेमवीर राणा के विरुद्ध विगत दिनों मेरठ के सतर्कता अधिष्ठान थाने में आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज हुआ है, जिससे जुड़ा समाचार मेरठ से एक अखबार में प्रकाशित हुआ है। इस अखबार की कटिंग सोशल मीडिया के विभिन्न साइट्स पर खूब प्रसारित हो रही है।