इन्सानियत: डेरा श्रद्धालु ने रक्तदान करके मनाया बेटों का जन्मदिन

Blood Donation
Blood Donation: डेरा श्रद्धालु ने रक्तदान करके मनाया बेटों का जन्मदिन

मेलबॉर्न (सच कहूँ न्यूज)। Blood Donation: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी द्वारा दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए ट्रू ब्लड पंप के नाम से प्रसिद्ध शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार विदेशों में भी मानवता भलाई के कार्यों की अलख जगाए हुए हैं। इसी कड़ी के चलते बीते दिन मेलबॉर्न (आॅस्ट्रेलिया) निवासी जगजीत इन्सां ने अपने दोनों पुत्रों जश्न इन्सां और सम्राट इन्सां के जन्मदिन की खुशी में आॅस्ट्रेलिया रेडक्रॉस रक्तदान केंद्र मेलबॉर्न में रक्तदान किया। Blood Donation

इसके अलावा जश्न इन्सां और सम्राट इन्सां ने भी अपने जन्मदिन से कुछ दिन पहले पहली बार रक्तदान किया और आगे से लगातार रक्तदान करने का प्रण लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए रक्तदानी जगजीत इन्सां ने बताया की पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए उनकी ओर से 25वीं बार रक्तदान किया गया है। जिसके लिए उन्हें ब्लड बैंक की ओर से सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के बाद उन्हें खुशी की अनुभूति होती है और भविष्य में भी वह मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता रहेगा। Blood Donation

यह भी पढ़ें:– भगवान वाल्मीकि जयंती पर एकता और मानवता का संदेश – गीता शर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलन