ऑनलाइन धोखाधड़ी करके निकाले गए दस हजार रुपये वापिस कराए

Kairana News
Kairana News: ऑनलाइन धोखाधड़ी करके निकाले गए दस हजार रुपये वापिस कराए

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली में कार्यरत साइबर सेल की टीम ने युवक के खाते से ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी से निकाली गई 10 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई है। कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी बिलाल ने कैराना स्थित साइबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना-पत्र दिया था। बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा में स्थित है। विगत दिनों अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास कॉल करके खाते में रुपये डालने की बात कहते हुए ओटीपी हासिल कर लिया। आरोप है कि कॉलर ने धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से दस हजार रुपये निकाल लिये।

एसपी शामली ने कोतवाली पर कार्यरत साइबर टीम को युवक के खाते से निकाली गई राशि वापिस कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम ने मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित की शत-प्रतिशत राशि दस हजार रुपये वापिस करा दिए। वहीं, पीड़ित बिलाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कम्प्यूटर ग्रेड-बी अनिल कुमार, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह तथा समस्त साइबल सेल टीम का आभार व्यक्त किया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– राकेश टिकैत बोले-“प्रशासन की नीतियों से मेला फीका पड़ रहा है”