गाजियाबाद उत्तम टोयोटा शोरूम प्रबंधन की मनमानी और किसानों की उपेक्षा अस्वीकार्य है: बिजेंद्र सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: गाजियाबाद उत्तम टोयोटा शोरूम प्रबंधन की मनमानी और किसानों की उपेक्षा अस्वीकार्य है: बिजेंद्र सिंह 

भाकियू का ‘उत्तम टोयोटा’ शोरूम पर अनिश्चितकालीन धरना, कंपनी पर मनमानी का आरोप

  • “किसानों ने बनाई रणनीति, आज ट्रैक्टरों के साथ पहुंचेंगे  सैकड़ों किसान”

गाज़ियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने गाज़ियाबाद में  मेरठ रोड  स्थित  प्रसिद्ध  “उत्तम टोयोटा शोरूम”  के खिलाफ कंपनी की कथित मनमानी और उपभोक्ता शिकायतों की अनदेखी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में किसान शोरूम परिसर में पहुंचे, जहाँ उन्होंने शांतिपूर्ण धरने की शुरुआत की गई, आक्रोशित किसानो ने शोरूम पर चूल्हा जलाया, कढ़ाई चढ़ाई और वहीं भोजन तैयार किया।

इस दौरान भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक पीड़ित किसान को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर जिले के सैकड़ों किसान मौजूद रहे। कुछ किसान चाय बनाते और बातचीत करते दिखाई दिए, जबकि वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में रणनीति तय करते रहे। देर शाम हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को यानी आज सैकड़ों किसान  ट्रैक्टरों के साथ शोरूम पहुंचकर प्रदर्शन को और तीव्र करेंगे। Ghaziabad News

  क्या है मामला:  गाड़ी में खराबी, कंपनी पर लापरवाही का आरोप

भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान रामकुमार चौधरी और महेश यादव ने शोरूम से एक साथ दो नई गाड़ियां एक साथ खरीदी थीं। उनमें से एक गाड़ी में खरीद के कुछ समय बाद ही गंभीर खराबी आ गई। शिकायत करने पर करीब पांच दिन पूर्व कंपनी ने जांच का आश्वासन दिया, लेकिन अब प्रबंधन न तो बात करने को तैयार है और न ही वाहन की अदला-बदली या मरम्मत कर रहा है। उन्होंने कहा कि शोरूम प्रबंधन की मनमानी और किसानों की उपेक्षा अस्वीकार्य है। जब तक कंपनी अपनी गलती नहीं मानती और दोषपूर्ण गाड़ी को बदल नहीं देती, तब तक धरना जारी रहेगा।

आज बढ़ सकती है भाकियू के आंदोलन की तीव्रता | Ghaziabad News

भाकियू नेताओं ने कहा कि मंगलवार को यानी आज जिलेभर से किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ धरना स्थल पर पहुंचेंगे। संगठन ने प्रशासन से भी इस मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित समाधान की मांग की है।धरना स्थल पर उपस्थित भाकियू के प्रमुख नेताओं में  प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, चौधरी रामनारायण सिंह राणा(रोरी), रामावतार त्यागी, पूनम चौधरी, मनीषा सिंह, कुलदीप त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी, जिला प्रभारी जयकुमार मलिक, जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिंह, वेदपाल (मुखिया), कार्यालय प्रभारी सतेंद्र तेवतिया, विनीत चौधरी, महेश यादव, मोदीनगर तहसील अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह, पिंटू (भोजपुर), सिन्टू  नेहरा, आलोक चौधरी पप्पी

नेहरा, सचिन तेवतिया, दीपक चौधरी, अभिषेक चौधरी, हामिद चौधरी, चौधरी  महेंद्र सिंह, मौजी चौधरी और अब्दुल चौधरी, मुस्तफा (भोजपुर), सहित अनेक भाकियू पदाधिकारी व जनपद के किसान शामिल रहे। भाकियू नेताओं ने स्पष्ट किया कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन यदि कंपनी ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप ले सकता है। धरने के दौरान एसीपी नंदीग्राम, उपासना पांडेय भी मौके पर पहुंची।  उन्होंने किसानों से 15 दिन का समय मांगा,लेकिन किसान इसके लिए तैयार नहीं हुए। किसानों कहा कि प्रबंधको  को  पूर्व में पांच दिन का समय  दिया जा चुका  है। वहीं इस मामले में शोरूम का पक्ष जानने के लिए  सेल्स हेड, पूजा  चौधरी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस बाबत कोई जवाब देने से मना कर  दिया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Punjab Police: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से हथियार तस्करी का पर्दाफाश, दो काबू