एक लाख रुपए कीमत का जर्मन नस्ल का कुत्ता चोरी

Kairana News
Kairana News: गैंगस्टर के दो आरोपियों को आठ-आठ वर्ष का साधारण कारावास

श्वान पालक ने दो जनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

German Dog Stolen: हनुमानगढ़। दो जनों ने अपने ही गांव से करीब एक लाख रुपए कीमत का जर्मन नस्ल का पालतू श्वान (कुत्ता) चुरा लिया। लेकिन यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों ने भरी पंचायत में अपनी गलती स्वीकारते हुए कुत्ता लौटाने का आश्वासन तो दिया लेकिन कुत्ता नहीं लौटाया। इस पर श्वान पालक की ओर से दोनों के खिलाफ संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राजसिंह (64) पुत्र बाबूसिंह निवासी वार्ड चार, गांव बुगलांवाली ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पास करीब बीस माह का जर्मन नस्ल का कुत्ता है। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। गुरजिन्द्र सिंह पुत्र जगदेव सिंह, सहजवीर सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी बुगलांवाली उसके घर के पास केवल कृष्ण की डेयरी पर दूध डालने आते हैं। वे कभी-कभार उसके कुत्ते को बिस्कुट व गुड़ भी खिला देते थे। 29 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े 6 बजे उसका कुत्ता अचानक गायब हो गया। उसने कुत्ते को काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। तभी उसने अपने गांव में डॉ. हरदीप सिंह उर्फ बिट्टू के मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो गुरजिन्द्र सिंह व सहजवीर सिंह उसके कुत्ते को पुचकार कर लेकर जाते दिखाई दिए।

इस पर उसने पंचायत बुलाई। पंचायत में मौजूद गुरजिन्द्र सिंह व सहजवीर को कुत्ता वापस करने को कहा तो दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। गुरजिन्द्र सिंह व सहजवीर उसका कुत्ता वापस लौटाने के लिए आज-कल, आज-कल कहकर टाल-मटोल करते रहे। अब दोनों ने उसका कुत्ता लौटाने से इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने चोरी के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह के सुपुर्द की। Hanumangarh News