हमसे जुड़े

Follow us

17.3 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान 15 करोड़ रुपए ...

    15 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्त में

    Hanumangarh News
    15 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्त में

    दो विदेशी पिस्टल मय मैग्जीन, एक अतिरिक्त मैग्जीन व 14 जिंदा कारतूस भी बरामद

    हनुमानगढ़। संगरिया थाना पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) तस्करी के खिलाफ गुरुवार को जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ के सहयोग से की गई कार्रवाई के दौरान तीन किलो आठ ग्राम हेरोइन (चिट्टा), दो विदेशी पिस्टल मय मैग्जीन, एक अतिरिक्त मैग्जीन व 14 जिंदा कारतूस बरामद कर लग्जरी कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। Hanumangarh News

    एक आरोपी पंजाब जबकि दूसरा राजस्थान का निवासी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीबन 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। पकड़ में आए दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। एक आरोपी अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने गुरुवार को एसपी कार्यालय सभागार में मीडिया के समक्ष इस कार्रवाई को सार्वजनिक किया। एसपी ने बताया कि संगरिया पुलिस थाना प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गुरुवार को गश्त कर रही थी।

    हेरोइन (चिट्टा) तस्करी के खिलाफ जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

    गश्त के दौरान टीम ने रोही नगराना में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान टीम ने लग्जरी कार नम्बर एचआर 29 एवी 8401 को रूकवाया तो उसमें चालक सहित दो जने सवार थे। पूछताछ में कार सवारों की पहचान भूपेन्द्र सिंह (43) पुत्र अवतार सिंह ढिल्लों निवासी भगवानगढ़ पीएस संगत जिला बठिण्डा, पंजाब व नासिर (23) पुत्र तैयब मैव निवासी सरकारी स्कूल के पास, जहातली पीएस सिक्करी जिला डींग, राजस्थान के रूप में हुई। टीम ने तलाशी ली तो कार में तीन किलो आठ ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन, दो विदेशी पिस्टल मय मैग्जीन व एक अतिरिक्त मैग्जीन तथा 14 जिंदा कारतूस मिले।

    टीम ने हेरोइन, पिस्टल, मैग्जीन व कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं। एसपी हरी शंकर के अनुसार आरोपी भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ पूर्व में पंजाब, राजस्थान में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी नासिर अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं। एसपी के अनुसार दोनों तस्करों के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भी जांच की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी अरविन्द बिश्नोई व संगरिया थाना प्रभारी अमरसिंह भी मौजूद रहे। Hanumangarh News

    इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

    कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में संगरिया थाना प्रभारी अमरसिंह, कांस्टेबल जयनारायण, रामावतार, रविन्द्र कुमार, लक्ष्मणराम, राजकुमार व दीनदयाल के साथ जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई सुशील कुमार, एएसआई कमलजीत गिल, कांस्टेबल साहबराम, देवकरण, रिंकू, जोतराम, पवन कुमार, हरीश व धीर सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ के सदस्य कांस्टेबल साहबराम की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News